दिखाई जाएगी सिटी के डायरेक्टर्स की बनाई फिल्में

बिष्टुपुर स्थित कला मंदिर में फ्राइडे को ऑर्गेनाइज प्रेस कांफ्रेंस में सेल्यूलॉयड चैप्टर के जनरल सेक्रेटरी अमिताभ घोष ने बताया कि इंडियन सिनेमा के 100 साल पर बेस्ड फिल्म फेस्टिवल में वैसी फिल्में दिखाई जाएगी जिसे सिटी के डायरेक्टर्स ने बनाई है। फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों में बिरजू रजक की हालिया फिल्म ‘हैप्पी एनिवर्सरी’ दिखाई जाएगी। इस मौके पर डायरेक्टर इम्त्यिाज अली के साथ डॉ। वेदव्रत पाइन व हिंदी फिल्म ‘ओस’ के निर्देशक देवाशीष दासगुप्ता भी रूबरू होंगे। टाटा आडिटोरियम में 14 दिसंबर की इवनिंग 5.30 बजे फिल्म फेस्टिवल का इनॉगरेशन किया जाएगा। इस ओकेजन पर टाटा कंपनी के एमडी सह सैल्यूलाइड चैप्टर के एक्स प्रेसिडेंट टीवी नरेन्द्रन चीफ गेस्च के तौर पर प्रेजेंट रहेंगे। जबकि उसी दिन सेंटर फॉर एक्सीलेंस की लाइब्रेरी में मॉर्निंग 9 से इंवनिंग 4 बजे तक स्टूडेंट्स के लिए वर्कशॉप ऑर्गेनाइज किया गया है।

Report by: jamshedpur@inext.co.in