MP ने नहीं किया visit
भाजपा के स्टेट एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर डीडी त्रिपाठी ने टेल्को थाना में यह कम्प्लेन की है। इसमें उन्होंने कहा है कि एमपी बनने के बाद से डॉ अजय कुमार को राधिकानगर, ज्योतिनगर, बारीनगर, कृष्णानगर, शिवनगर, कार्तिकनगर, विरदी नगर व संजय नगर में नहीं देखा गया। यहां के लोगों को किसी भी तरह की बेसिक फैसिलिटी नहीं मिल पा रही है।

तबियत तो खराब नहीं है?
कम्प्लेन में कहा गया है कि एमपी का एक बार भी एरिया में विजिट नहीं हुआ है। इलेक्शन के बाद से एरिया के लोगों ने एमपी को देखा तक नहीं है। डीडी त्रिपाठी ने कहा कि वे लोग जानना चाहते हैैं कि एमपी साहब को कोई प्रॉब्लम तो नहीं है, उनकी तबियत तो खराब नहीं है। इस बारे में पुलिस से उनके बारे में पता लगाने को कहा गया है, ताकि अगर उन्हें कोई प्रॉब्लम हो तो एरिया के लोग इसके समाधान में उनकी हेल्प कर सकें।

यह dirty politics है
एमपी डॉ अजय कुमार के प्रतिनिधि अनुपम सिन्हा ने कहा कि यह पॉलिटिकल स्टंट है। विरोधियों के पास पॉजीटिव पारामीटर तो है नहीं, इसलिए निगेटिव एप्रोच कर रहे हैं। हमने एरिया में अपने प्रतिनिधि से पता करने को कहा है कि सही में लोग चाहते हैं कि सांसद वहां आएं, तो वे जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह हरकत एक नए तरीके का मजाक है। हम डेली एरिया विजिट कर रहे हैैं और अब तक लगभग 16000 बस्तियों का विजिट कर चुके हैैं। जहां हम नहीं पहुंच पा रहे हैैं उसके लिए घाटशिला व साकची रामलीला मैदान में ऑफिस बनाया गया है। इसके अलावा मोबाइल ऑफिस भी एरिया विजिट कर रहा है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह डर्टी पॉलिटिक्स का एक पार्ट है, क्योंकि उनके पास विरोध करने का एक भी सही रीजन नहीं है।

Report by: jamshedpur@inext.co.in