-अवैध संबंध को लेकर हुई थी हत्या

-एसएसपी ने दी मामले की जानकारी

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: परसुडीह थाना क्षेत्र में 4 मई को हुए वैन चालक सुरेश सहनी की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है। गुरुवार को एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी चंदन झा, सिटी एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि सुरेश सहनी के मोबाइल पर महिला सुमी देवी का हमेशा कॉल आता था। लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने अपनी पत्नी उमा देवी को नहीं दी थी। पुलिस ने बताया कि सुमी के साथ सुरेश का अवैध संबंध था। सुमी के बेटे बुधराम गोप ने अपने पिता के साथ मिलकर सुरेश की हत्या कर दी थी। हत्या में इस्तेमाल किए गए खून लगा हुआ पत्थर, मोबाइल फोन और मृतक की गंजी बरामद हुई है। मामले में एक अभियुक्त अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

------------

दुर्गा महतो ने भरा पर्चा

CHAKRADHARPUR : दुर्गा महतो ने गुरुवार को चक्रधरपुर नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सादगीपूर्वक तरीके से नामांकन किया। अपने समर्थकों के साथ दुर्गा शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन करने अनुमंडल कार्यालय आसनतलिया पहुंचे। नामांकन के लिए दुर्गा ने नगर के भारत भवन चौक से बाइक रैली निकाली। मौके पर दुर्गा ने कहा कि चक्रधरपुर को सुंदर व स्च्च्छ शहर बनाना सर्वप्रमुखता होगी। ड्रेनेज सिस्टम से शहर की तस्वीर बदलेंगे। शीघ्र ही प्रबुद्ध नागरिकों के साथ चुनाव का घोषणा पत्र जारी करेंगे। इस दौरान मोहम्मद शाहिद, संदीप केरकेट्टा, सपन साहू, महादेव लकड़ा, मोहन दत्ता, बबलू सिंह, पूर्णो महतो, भोला दास, राहरा गुप्ता, सागर गुप्ता, सागर तांती, विनोद महतो, परवेज आलम, खेत्रो महतो, दिलीप गोस्वामी, आदि मौजूद रहे।