बुरा हाल है रोड्स का

नेशनल हाइवे नं। 2 से कमला नगर को लिंक करने वाली एक मेन रोड है टंकी रोड। इस सड़क से गुजरने वाले के बस आंसू ही निकलने बाकी रह जाते हैैं। बाकी सफर कष्ट में ही बीतता है। जब यहां से टंकी पर पहुंच जाते हैैं तो कमला नगर की मुख्य मार्केट की साइड चलते टाइम तो कंडीशन और भी बैड हो जाती है।

गड्ढों ही हैं सड़क की पहचान

कमला नगर एरिया में सड़क की पहचान गड्ढों से की जाती है। चार-पांच सौ मीटर की दूरी पर ही लोगों को चलते टाइम सैकड़ों गड्ढे फेस करने पड़ते हैं। केवल टंकी रोड ही नहीं बल्कि, ई ब्लॉक, डी ब्लॉक, बी ब्लॉक सभी एरियाज में सड़के  कहां है पता ही नहीं चलता। एरिया की इस हालत से एडमिनिस्ट्रेशन बिल्कुल बेपरवाह बना हुआ है। कमला नगर विकास समिति के प्रेसीडेंट एडवोकेट अनिल अग्रवाल का कहना है कि यहां जनकपुरी का आयोजन होना है तब भी इस प्राब्लम को लेकर आला अफसर बिल्कुल भी सीरियस नहीं हैं।

यहां बारात लेकर आएंगे रामजी

इस साल एक बार फिर से कमला नगर एरिया के लोगों को जनकपुरीवासी कहलाने का गौरव मिला है। श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के कल्चरल संयोजक सचिन सारस्वत के अनुसार इस बार दो अक्टूबर को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जनकसुता को ब्याहने के लिए बारात लेकर जनकपुरी (कमला नगर)आएंगे।

बनाया जा रहा महल

कमला नगर के बी ब्लॉक में स्थित पार्क में जनक महल बनाया जा रहा है। इसके लिए इन दिनों युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। दिन-रात यहां जनकपुरी के महल को तैयार करने वाले कारीगर लगे हुए हैैं।  

सचिन सारस्वत, कल्चरल कॉर्डीनेटर, श्री जनकपुरी महोत्सव समिति

जनकपुरी का आयोजन पास आता जा रहा है। लेकिन आयोजन को देखते हुए कमला नगर की सड़कों पर ऑफिसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पता नहीं इन सड़कों को कब तक ठीक कराया जाएगा।