इस वजह से मॉम के लिए श्रीदेवी होंगी सम्मानित

कुछ समय पहले ही फिल्म अवॉर्ड समिती के मेंबर और जाने माने निर्देशक शेखर कपूर ने 65वें नेशनल अवॉर्ड के विनर्स की पूरी लिस्ट जारी की थी जिसमें श्रीदेवी का भी नाम था फिल्म मॉम में बतौर बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड के लिए। बता दें की शेखर के निर्देशन में बनी श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया में भी श्रीदेवी की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। शेखर कपूर ने श्रीदेवी को नेशनल अवॉर्ड मिलने की बात पर कहा ये अवॉर्ड तो श्रीदेवी को ही मिलना चाहिए। फिल्म में उन्होंने जिस तरह से एक ऐसी मां का किरदार निभाया जो अपनी बेटी के साथ हुए रेप का बदला लेती है। एक मां का गुस्सा और मां बेटी के बीच का खूबसूरत रिश्ता जो श्रीदेवी ने अपने अभिनय से खास बना दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

'मॉम' श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने बेटी जाह्नवी कपूर पिता बोनी कपूर संग पहुंची दिल्ली,देखें तस्वीरें

बोनी कपूर ने इस मौके पर श्रीदेवी को किया याद

शेखर कपूर के 65वें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा करने के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी को लेकर अपने मन की बात कही की 'हम एक परिवार हैं और आज हम सब को ये समझ नहीं आ रहा है कि इस मौके को हम सेलीब्रेट करें या नहीं। हमें नहीं पता कि हम खुश हों या दुखी या श्रीदेवी को याद करके रोएं। नेशनल अवॉर्ड के लिए श्रीदेवी का नाम सुन कर अच्छा लग रहा है जिस तरह उन्होंने अपने अभिनय से इसे हासिल किया। वो अपने काम में परफेक्ट थीं और इस बात की गवाह खुद उनकी 300 फिल्में हैं। उनके इस अचीवमेंट के लिए खुश होना चाहिए और उभरते कलाकारों के लिए ये एक मिसाल है जो हमेशा जिंदा रहेगी।'

'मॉम' श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने बेटी जाह्नवी कपूर पिता बोनी कपूर संग पहुंची दिल्ली,देखें तस्वीरें

श्रीदेवी पर बन सकती है बायोपिक

श्रीदेवी अपने समय की सुपरस्टार वुमन हैं और उन्होंने अपनी जिंदगी के 40 साल फिल्म जगत को दिए हैं। श्रीदेवी अभिनय की दुनिया में किसी मिसाल से कम नहीं हैं जिस तरह उन्होंने इतने सालों बाद फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश से दोबारा धमाकेदार बॉलीवुड करियर शुरू किया। खबरों के मुताबिक बोनी कपूर श्रीदेवी को ट्रिब्यूट देने के लिए उन पर बायोपिक फिल्म का निर्माण करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि बोनी कपूर ने फिल्म की स्क्रिप्ट से पहले ही कुछ नाम रजिस्टर्ड करवा दिए हैं जो फिल्म का टाइटल बन सकते हैं 'श्री', 'श्रीदेवी' और 'श्री मैम'। इन खबरों पर अब तक कोई आधारिक मुहर नहीं लगी है पर श्रीदेवी के फैंस के लिए ये काफी खुशी की बात है कि उनकी जिंदगी पर फिल्म बन रही है जिसके जरिए वो उनके कुछ अनसुने किस्से भी जान सकेंगे।

'मॉम' श्रीदेवी का नेशनल अवॉर्ड लेने बेटी जाह्नवी कपूर पिता बोनी कपूर संग पहुंची दिल्ली,देखें तस्वीरें

ये रेस्तरां खाने में परोस रहा श्रीदेवी की फिल्में , क्या आप भी खाना चाहेंगे

सोनम और आनंद घर बैठे ही बिना कार्ड के दे रहे शादी का न्योता, संगीत, शादी, रिसेप्शन और हनीमून होगा ऐसा

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk