वोट कास्टिंग से पहले अब आप अपने पंसद के चुनाव प्रत्याशी की जानकारी अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्राप्त कर सकते हैं। इसमें अपने प्रत्याशी के पते से लेकर एजुकेशन, क्रिमिनल रिकॉर्ड और एसेट्स जैसी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह पहल की है एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफाम्र्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने। साथ ही एडीआर की ओर से जारी हेल्पलाइन से भी आप नेता जी की पूरी इंफॉर्मेशन ले सकते हैं।

मुकदमे की जानकारी भी मिलेगी

इसके अलावा वह नेता किस विधानसभा से कितनी बार चुनाव जीता है, इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। सबसे अहम बात यह है कि आपके नेता के खिलाफ किस धारा में कितने मुकदमें दर्ज हैं, इसकी भी जानकारी इस वेबसाइट पर अवेलेबल है।

SMS भी option

एडीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच ने माई नेता एसएमएस कैंपेन भी शुरू की है। इस कैंपेन के जरिए आप अपने मोबाइल पर ही अपने नेता की पूरी जानकारी बैठे-बैठे प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए दो ऑप्शन रखे गए हैं। जैसे आप अपने मोबाइल पर माई नेता अभिषेक लिखकर 9246556070 या 56070 पर सेंड करें। इसके अलावा माई नेता पिनकोड लिखकर 9246556070 या 56070 पर सेंड कर सकते हैं।

-वेबसाइट पर मिलेगी कैंडीडेट्स की जानकारी

-हेल्प लाइन नम्बर 9246556070 पर एसएमएस कर ले सकते हैं जानकारी

Information नेता on web

अगर आप अपने नेता का पता और उनकी पूरी इंफोर्मेशन लेना चाहते हैं तो बस इंटरनेट पर आपको एक क्लिक करना होगा। इसके लिए आपको एडीआर की वेबसाइट www.adrindia.org पर क्लिक करना होगा। इस वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद नेता इन्फो नाम का एक सर्च टैग आएगा। इस टैग में अपनी विधानसभा सीट के नेताजी का नाम लिखकर सर्च का बटन दबाएं। इतना करते ही उस नाम के देशभर के नेताओं का नाम उनके शहर के साथ सामने आ जाएगा। इनमें से अपने नेता के नाम पर क्लिक करते ही उनका नाम, क्वालिफिकेशन, एड्रेस और पूरी संपत्ति का ब्यौरा आपके सामने आ जाएगा।

Report by: Abhishek Mishra