जीआरपी मुरादाबाद ने डकैती में शामिल दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

10 ट्रेन डकैती समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में भी हैं आरोपी

BAREILLY:

बरेली-शाहजहांपुर रूट के बीच जनसेवा एक्सप्रेस में हुई डकैती का जीआरपी ने खुलासा कर दिया है। 27 मार्च को हुई इस ट्रेन डकैती में शामिल पांच में से दो बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीन फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए कवायद तेज कर दी है। पकड़े गए बदमाशों की शिनाख्त मोहित पटेल निवासी असदुल्लापुर थाना मिलक जिला रामपुर और सचिन गुप्ता निवासी शांति विहार सिठौरा रोड थाना सुभाषनगर जिला बरेली के तौर पर हुई। दोनो बदमाशों से जीआरपी ने चाकू व मुसाफिरों से लूटी गई नकदी बरामद की। घटना में शामिल तीन बदमाशों रणवीर उर्फ बबलू सोनकर, नीलू गुप्ता और सोनू गोसाई की तलाश में जीआरपी ने दबिश तेज कर दी है।

खाकी पहन वारदातें की

मंडे शाम जीआरपी इंचार्ज अयूब हसन ने जानकारी दी कि बदमाशों ने 27 मार्च को जनसेवा एक्सप्रेस में महज 25-20 मिनट में ही वारदात को अंजाम दे दिया था। चेन बेचने के बहाने बदमाश बरेली जंक्शन से ट्रेन पर चढ़े और वारदात कर शाहजहांपुर पर उतर गए। बदमाशों ने पहले भी ट्रेनों में लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है। इनमें मोहित पटेल कुछ दिनों पहले ही जेल से रिहा हुआ और दोबारा गैंग बनाकर लूटपाट करने लगा। गैंग के बदमाश पुलिस व रेलकर्मी बनकर भी लूटपाट की वारदात करते हैं। बदमाशों पर 10 ट्रेन डकैती समेत 15 से ज्यादा मुकदमे बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर और मुरादाबाद थानों में दर्ज हैं। साथ ही कई बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट चल रहा है।

-----------------------