10 दिन से चल रही टेस्टिंग
खबरों के मुताबिक, जापान की कंपनी रोबोट टैक्सी टोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक में टूरिस्टों और खिलाड़ियों को ड्राइवरलेस टैक्सी प्रोवाइड करवाएगी। इस टेक्नोलॉजी फर्म ने अपनी सेल्फ ड्राइविंग कार की टेस्टिंग भी शुरु कर दी है। इन गाड़ी को पब्लिक रोड पर चलाया जा रहा है। जापान के फुजीशावा शहर में 45 किमी एरिया तक इस ड्राइवरलेस कार की 10 दिनों से टेस्टिंग चल रही है। इस प्रोजेक्ट को गेमिंग सॉफ्टवेयर कंपनी DeNA Co और रोबोटिक्स डेवलपर ZMP ने मिलकर तैयार किया है।

प्रोडक्शन कॉस्ट रहेगी संतुलित
रोबोट टैक्सी के चेयरमैन हिशासी तानिगुशी ने बताया कि, इस तरह की कार बनाना हमेशा ही कठिन रहा है। खासतौर पर जब यह पहले चरण में हो। इसके प्रोड्क्शन कॉस्ट और सेफ्टी को ध्यान में रखा गया है। ताकि कस्टमर्स को बेहतर सर्विस मिल सके और कंपनी का घाटा भी न हो। जापान में रोबोट टैक्सी अपनी कैब सर्विस के चलते काफी पॉपुलर है। यह शहीर क्षेत्रों से लेकर रिमोट एरियाज तक हर जगह सर्विस प्रोवाइड करवाती है।

inextlive from Sports News Desk