जर्मन व फ्रेंच लैंग्वेज की क्लासेस न्यू एकेडमिक सेशन में स्टार्ट होंगी

6 महीने का एक कोर्स होगा और फीस 12 हजार रुपए लगेगी

kanpur@inext.co.in

KANPUR:

स्टेप एचबीटीआई में आने वाले टाइम में जापानी व चीनी भाषा की भी क्लासेस लगाने की तैयारी की जा रही है. न्यू एकेडमिक सेशन में जर्मनी व फ्रेंच लैंग्वेज के कोर्स स्टार्ट किए जाएंगे. जिन कैंडिडेट्स को एडमिशन लेना हो स्टेप एचबीटीआई में जाकर वहां कोर्स प्रभारी से मिलकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह जानकारी स्टेप एचबीटीआई के कोआर्डिनेटर व एचबीटीयू रजिस्ट््रार प्रो मनोज कुमार शुक्ला ने दी.

स्टेप कोआर्डिनेटर ने बताया कि जर्मन भाषा का एक बैच शुरू किया जाएगा. एक बैच में 35 कैंडिडेट्स को रजिस्टर्ड किया जाएगा. इस कोर्स में स्टेप एचबीटीआई व एचबीटीयू के स्टूडेंट्स को प्रायोरिटी दी जाएगी. इसके अलावा फ्रेंच लैंग्वेज का भी कोर्स शुरु किया जाएगा. इस कोर्स में दो बैच स्टार्ट किए जाएंगे एक बैच में 35 कैंडिडेट्स को एडमिशन दिया जाएगा. एक कोर्स की फीस 12 हजार रुपए रखी गई है. अगर किसी को कोर्स से रिलेटेड कोई भी क्वैरी करनी है तो कोर्स इंचार्ज प्रियंका से ऑफिस टाइम में आकर वार्ता कर लें. आने वाले टाइम में जापानी व चीनी भाषा की क्लासेस लगाने की तैयारी की जा रही है.