क्यूशू के मेन आईलैंड पर फटा ज्वालामुखी

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण जापान के क्यूशू की मेन आईलैंड के शिनमोडाके में कई बार विस्फोट हुआ। लावा क्रेटर से निकल रहा है। पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके के अनुसार ज्वालामुखी फटने के बाद आकाश धूल धूसरित हो गया है। क्रेटर से नारंगी रंग का लावा निकल रहा है। 2011 में जब इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था तो 2300 मीटर तक आकाश राख से भर गया था।

कारों पर जमी धूल की चादर

ज्वालामुखी से नजदीक ही किरिशिमा शहर है। वहां लोग चेहरे को तौलिया और मास्क से ढके हुए हैं। राख से बचने के लिए बाहर निकलने वाले अन्य लोगों के हाथ में छाता भी है। शहर की कारें राख के चादर से ढकी हुई हैं। अभी तक किसी के हताहत या जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। एजेंसी के अनुसार अभी ज्वालामुखी से पत्थर के टुकड़े हवा में धमाके के साथ इधर-उधर फैल सकते हैं। शहर के लोगों को इस बाबत चेतावनी जारी कर दी गई है।

हर चीज बन जाएगी भाप

लगातार विस्फोट के कारण ज्वालामुखी से निकलने वाले अत्यधिक तापमान वाली गैसें और लावा तेजी से नीचे आएंगी और उनके संपर्क में आने से रास्ते में आने वाली हर चीज भाप बनकर उड़ जाएगी। इसलिए एजेंसी ने नागरिकों को चेतावनी जारी कर दिया है। आसपास का पूरा इलाका राख, धूल और धुंए से भर गया है।

International News inextlive from World News Desk