टोकियो (आईएएनएस)। जापान की एक अदालत ने गुरुवार को एक 44 साल के यूट्यूबर को अपनी पत्नी के साथ घर में मारपीट करने और धमकाने के लिए दो साल जेल की सजा सुनाई है। दरअसल, पत्नी ने यूट्यूब पर अपलोड किये गए अपने पति के वीडियो पर भद्दे कमेंट्स कर दिए थे, इसके बाद पति ने घर में उसपर हमला कर दिया। ओइटा जिला न्यायालय ने पाया कि मार्च में रयोमा कटोरी (यूट्यूबर) ने अपने घर पर अपनी पत्नी को मुक्का और लात से बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जज ने  फैसला सुनाते वक्त कहा कि इस मामले में दोषी की कड़ी आलोचना जानी चाहिए क्योंकि उसने अपना आपा खो देने के बाद यह अपराध किया है।

नेपाल : पशुपति नाथ मंदिर के पास है 100 करोड़ से अधिक कैश और 9 किलो से ज्यादा सोना

कई दिनों से गंदे कमेंट करने वाले के बारे में कर रहा था पता  

एक वकील ने बताया कि कटोरी पिछले छह महीने से यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि उसके ऑनलाइन वीडियो पर 'बेवकूफ' और 'गंजा' जैसे नकारात्मक कमेंट्स कौन पोस्ट कर रहा है। इसी बीच मार्च में उसे पता चला कि यह उसकी पत्नी थी, जो बार बार उसके वीडियोज पर भद्दे कमेंट्स करती थी। इस बात का पता चलने के बाद वह अपने आपे से बाहर हो गया और अपने ही घर पर पत्नी की जमकर पीटाई कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी को ज्यादा चोटें चेहरे पर आईं थीं क्योंकि कटोरी ज्यादातर हमला उसके चेहरे पर ही किया था। फिलहाल, इस मामले को लेकर पत्नी की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है और पुलिस ने उसके नाम को भी सार्वजनिक नहीं किया है।

 

International News inextlive from World News Desk