कंपनी की ओर से जारी किया गया बयान
अपने इस फैसले को लेकर पीयर्सन कंपनी की ओर से बयान जारी किया गया है कि मोबाइल व सोशल मीडिया में जबरदस्त तेजी आ रही है। इस तेजी के कारण अखबार की प्रसार संख्या लंबे समय से थम चुकी है। इसके अलावा कंपनी की ओर से ये भी जानकारी दी गई है कि निक्केई पीयर्सन को फाइनेंशियल टाइम्स समूह के बदले 1.3 अरब पाउंड (128.7 अरब रुपए) सौंपेगा।

60 साल पुराना है अखबार
कंपनी के साथ हुए इस सौदे में पीयर्सन की लंदन की संपत्ति व इकोनॉमिस्ट समूह में पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी दूर-दूर तक शामिल नहीं है। इसके आगे कंपनी को इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह सौदा चौथी तिमाही तक पूरा हो जाएगा। फाइनेंशियल टाइम्स को लेकर बता दें कि ये करीब 60 साल पुराना और काफी प्रतिष्ठित अखबार है। बिजनेस की दुनिया में इसे खासकर ज्यादा तवज्जोह दी जाती है।

ऐसा कहते हैं अधिकारी
जानकारी देते हुए पीयर्सन के CEO जॉन फेलॉन कहते हैं कि मोबाइल व सोशल मीडिया के लगातार प्रचार-प्रसार के साथ अखबार का बढ़ना लंबे समय से थम गया है। गौरतलब है कि अब वैसे भी पल-पल भागती दौड़ती इस जिंदगी में लोग जानकारियों और लगातार अपडेट्स को लेकर मोबाइल व सोशल मीडिया से ही जुड़ना पसंद कर रहे हैं। इससे जब चाहें, जहां चाहें हर पल की खबर तुरंत साझा हो जाती है। गौर करें तो बीते साल डिजिटल एडीशन में करीब 21 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी, जो अब और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk