वे भारत के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे.

दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इसकी घोषणा की है. भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट गुरुवार से डरबन में खेला जाएगा.

क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक़ ज़ाक कैलिस एक दिवसीय मैच खेलना जारी रखेंगे और उनका लक्ष्य 2015 का विश्व कप भी है.

वनडे में दिखेगा अभी दम

कैलिस ने की टेस्ट से संन्यास की घोषणा

कैलिस ने अपने बयान में कहा है, "ये आसान फ़ैसला नहीं था. ख़ासकर ऐसे समय जब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ होने वाली है और टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का ये सही समय है."

कैलिस ने कहा कि उन्होंने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहा है और वे एक दिवसीय मैच खेलना जारी रखेंगे.

उन्होंने कहा कि अगर वे फ़िट रहें, तो अगला विश्व कप क्रिकेट खेलना चाहेंगे.

कैलिस ने अभी तक 165 टेस्ट मैच खेले हैं और 44 शतकों की मदद से 13174 रन बनाए हैं.

कैलिस के टेस्ट करियर पर एक नज़र

टेस्ट मैच     165

रन     13174

सर्वश्रेष्ठ     224

औसत     55.12

शतक     44

अर्धशतक     58

कैच     199

विकेट     292

International News inextlive from World News Desk