फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ दिखाई

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, जी टाउन गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, सिख संगत जत्था व सोशल ऑर्गेनाइजेशन साई परोपकार की ओर से आयोजित इस प्रोग्र्राम में धर्म प्रचार कमेटी के जसविंदर सिंह व सुखविंदर सिंह ने शहीद भगत सिंह की आजादी की लड़ाई पर आधारित फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ दिखाई। इसके बाद सिटी के सन्नी डांस ग्रुप ने भगत सिंह की जीवनी पर आधारित नृत्य नाटक ‘शहादत को सलाम’ प्रजेंट किया। उधर सिटी के मानसिंह ग्रुप के आर्टिस्ट्स ने ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ व ‘कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियो’ जैसे पैट्रियोटिक सांग्स की प्रस्तुति की.  मौके पर एमएलए राजा पीटर, बन्ना गुप्ता, सिटी एसपी कार्तिक एस, इनकम टैक्स कमिश्नर श्वेताभ सुमन व राधेश्याम अग्रवाल प्रीतम सिंह भाटिया, अवतार सिंह भाटिया, प्रधान इंदरजीत सिंह, बिष्टुपुर गुरुद्वारा के प्रधान गुरुचरण सिंह भोगल, जसवीर सिंह भाटिया आदि उपस्थित थे।

‘सॉरी मम्मी’ किया गया लांच
ऑर्गेनाइजर्स ने भगत सिंह की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की। इसे लेकर एक डेलिगेशन डीसी से मुलाकात कर प्रेसिडेंट को संबोधित मेमोरेंडम भी सैैंपेगा। मौके पर कथाकार देवेंद्र कुमार की कहानी संग्र्रह ‘सॉरी मम्मी’ का भी विमोचन किया गया।

Report by :jamshedpur@inext.co.in