- पटवारी टोला तुर्कमानपुर में हुआ 'जश्न-ए-आमदे रसूल' जलसा

GORAKHPUR: पटवारी टोला तुर्कमानपुर में 'जश्न-ए-आमदे रसूल' जलसा हुआ। शनिवार को हुए इस जलसे में मौलाना असलम ने दीन के साथ-साथ दुनियावी तालीम हासिल करने पर जोर दिया। उन्होंने पैगंबर-ए-इस्लाम की सीरत पर रोशनी डालते हुए कहा कि अल्लाह ने अपने प्यारे महबूब को सारे आलम के लिए रहमत बना कर भेजा।

मोह4बत का दिया पैगाम

आपका एक-एक पैगाम दुनिया वालों के लिए सबक है। मोह6मद साहब ने अपने किरदार व अखलाक से सभी का दिल जीत लिया। रसूल अल्लाह ने लोगों को अखलाक व मोह4बत का पैगाम दिया। नबी का गुलाम बनने वालों को अपना किरदार भी बदलना होगा, ताकि जब वह सड़कों, गलियों से गुजरें तो जमाना कहे कि देखो नबी का दीवाना जा रहा है। कहा कि ऐसे कामों से बचें जिससे बुराई की बू आती हो। आखिरत संवारने के लिए शरीयत का दामन थामे। इस मौके पर मु3ती मोह6मद अजहर श6सी, मोह6मद कैश, मो। अजीम, कारी मोहसिन, एडवोकेट तौहीद अहमद, मनौव्वर अहमद, बादशाह, मो। सलमान, रमजान, आरिफ मौजूद रहे।

बॉ1स -

छोटे काजीपुर में जलसा कल

रजा-ए-मुस्तफा नौजवान कमेटी की जानिब से 11 दिसंबर को रात साढ़े आठ बजे गौसिया मस्जिद छोटे काजीपुर में 'जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी' मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कारी अंसारुल हक ने बताया कि जलसे में मौलाना अनीस आलम सिवानी, मौलाना मोह6मद अहमद अपनी बातें र2ोंगे। नात शरीफ लखनऊ के कारी शमशाद अहमद, जिगर टांडवी व अंसारुल हक पेश करेंगे। अध्यक्षता कारी अयूब व संचालन मौलाना दिलशाद अहमद का होगा।

'जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी' आज

मोहल्लाह खोखर टोला में 10 दिसंबर रविवार रात्रि 8.30 बजे 'जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी' जलसा ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसमें मु3ती अ2तर हुसैन व मौलाना मोह6मद अहमद लोगों को 2िाताब करेंगे। संचालन हाफिज रेयाज अहमद व हाफिज रहमत अली निजामी करेंगे। यह जानकारी जलसा संयोजक फराज हसन ने दी है।