बुमराह ने किया ट्वीट

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों भारत की खराब गेंदबाजी को हार की वजह माना जा रहा है। इस मैच में जसप्रीत बुमराह भी नो बॉल डालकर विलेन बन गए थे। इस बीच जयपुर में एक ऐसा पोस्टर लगा, जिससे बुमराह नाराज हो गए। जयपुर की यातायात पुलिस ने बुमराह की नो बॉल का इस्तेमाल सड़क पर चलने वाले लोगों को नसीहत देने के लिए किया। इससे नाराज बुमराह ने ट्वीट कर कहा, 'शाबाश! जयपुर ट्रैफिक पुलिस, आप देश के लिए श्रेष्ठ देने वाले लोगों को इस तरह से सम्मान दे रहे हैं। पोस्टर में बुमराह को बॉलिंग एक्शन में दिखाया गया है। दूसरे छोर पर दो कारें खड़ी हैं। पोस्टर में लिखा था, लाइन क्रॉस नहीं करें, आप जानते हैं कि यह महंगा साबित होगा।

180 रनों के भारी अंतर से

बतादें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को करारी हार दी। नंबर 8 की टीम 18 जून को फाइनल में दुनिया की नंबर दो टीम को हराकर चैंपियंस की चैंपियन गई। इस दौरान पहले बेहतरीन बल्लेबाजी और फिर बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने आर्क राइवल और अपने से कहीं मजबूत इंडियन टीम को 180 रनों के भारी अंतर से हराकर पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। यह पाकिस्तान की 1992 वनडे वल्र्ड कप और 2009 टी-20 वल्र्ड कप के बाद आईसीसी इवेंट्स में तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम को देख रुक गई सबकी सांसे! हर खिलाड़ी सुपर मॉडल से कम नहीं

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk