RANCHI : जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) के एक्सपो का आगाज 29 सितंबर को होगा। मोरहाबादी में पांच दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में कई स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां कस्टमर्स को खरीदारी करने का मौका मिलेगा। बुधवार को इस एक्सपो का पोस्टर लांच किया गया। शारदा बाबू लेन में आयोजित पोस्टर लांचिंग सेरेमनी में जेसीआई के अध्यक्ष जेसी नारायण मुरारका, गौरव अग्रवाल, विजय पटेल, राजेश कालरा, बिमल जेजानी, अमित खोवाल, अभिनव मंत्री, नीरज पोद्दार, पंकज साबू, आलोक गोयल, नवनीत खेतान, निखिल मोदी, आशीष भाला, गौरव अग्रवाल, मोहित वर्मा, आनंद धानुका, सिद्धार्थ चौधरी। मेघा चौधरी मौजूद थीं।

खास होगा एक्सपो

जेसीआई का यह एक्सपो खास होगा। यहां कस्टमर्स के लिए सभी जरूरी सामान उपलब्ध होंगे। तीन अक्टूबर तक चलने वाले एक्सपो में छह हैंगर बनाए जाएंगे, जबकि 300 से ज्यादा स्टॉल्स होंगे। इसके अलावा एक ऑटो जोन भी होगा, जहां दो पहिया व चार हरिया वाहन बनाने वाली कंपनीज के स्टॉल होंगे। एक्सपो में हर शाम कल्चर इवेंट्स भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा एक फूड कोर्ट भी होगा, जहां लजीज डिशेज का लुत्फ लोग उठा सकेंगे।

कोच किए गए सम्मानित

कला, संस्कृति, पर्यटन, युवा कार्य और खेलकूद विभाग की ओर से बुधवार को होटवार स्थित मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में खो-खो और कबड्डी के 26 कोच शामिल हुए। साई, कोलकाता के चीफ कोच अप्रेश सरकार ने इस सभी कोच को ट्रेनिंग दी। इसके बाद सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर रणेंद्र कुमार, डीएसओ उमा जायसवाल, देवेंद्र कुमार, शाहिद अंसारी, भरत शाह, राकेश सिंह और राकेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।