क्त्रन्हृष्ट॥:जेसीआई के सालाना उत्सव का आगाज हो चुका है। मोरहाबादी मैदान में लगे विशाल एक्सपो 2018 का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया। उन्होंने जेसीआई के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीते 23 सालों से अनवरत मेले का आयोजन कर हर साल इतिहास रचने को प्रयासरत हैं रांची के युवा। उन्होंने कहा कि जेसीआई सिर्फ एक्सपो तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका दायरा सीधे समाज सेवा से जुड़ा हुआ है। संस्था सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। राज्यपाल ने संस्था द्वारा चलाई जा रही अन्तिम शव यात्रा वाहन और लाबेद गांव की भी अपनी भाषणों में चर्चा की। साथ ही विभिन्न अवसरों पर रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए जेसीआई के प्रयास की सराहना भी की। मेले उद्घाटन की शुरुआत भगवान गणेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और बैलून उड़ाकर हुई। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, अभिनव मंत्री, नारायण मुरारका, राकेश जैन, गौरव अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, वरुण जालान, मनीष चितलांगिया, विपिन, अभिषेक मोदी, प्रतीक जैन, कौशल मुरारका, विक्रम चौधरी, सिद्धार्थ जायसवाल, अभिषेक जैन, देवेश जैन, सुशील केडिया, प्रकाश अग्रवाल, मनीष रामसिसरिया, जेपी सिंघानिया आदि मौजूद थे।

आज नाइट बाजार भी

मोरहाबादी में मेले की शुरुआत हो चुकी है जो 9 अक्टूबर तक चलेगा। एक्सपो की पंच लाईन के अनुसार मेले में सूई से लेकर कार तक मिल रहे हैं और ऑफरों की भरमार है। मेले की भव्यता को देखकर अन्दाजा लगाया जा सकता है कि इस मेले में कॉस्मेटिक से लेकर विभिन्न प्रकार की यूटिलिटी के सामान उपलब्ध हैं। मेले में देश-विदेश के 300 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। उन स्टॉलों में फर्नीचर से लेकर डेकोरेटेड लाईट, होम डेकोर, कॉस्मेटिक , इलेक्ट्रॉनिक, दुपहिया और चार पहिया वाहन भी बिक रहे हैं। मेले में अफगानिस्तान सहित कई देशों के भी स्टॉल लगाए गए हैं। शनिवार को नाइट बाजार का आयोजन किया गया है, जो रात के बारह बजे तक चलेगा।