डीसी मनोज कुमार के हाथ प्रत्येक गरीब स्टूडेंट को दिए गए 10-10 हजार रुपए

RANCHI: जुनियर चेम्बर इंटरनेशनल(जेसीआई) रांची की ओर से विभिन्न स्कूलों के नौ गरीब मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप बांटी गई। रांची डीसी मनोज कुमार के हाथों प्रत्येक छात्र को क्0-क्0 हजार रुपए दिए गए। मौके पर मुख्य रूप से जेसीआई अध्यक्ष नारायण मुरारका, सचिव गौरव अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष केदार मित्रा, अनूप अग्रवाल, विमल जेजानी, अभिनव मंत्री, प्रभाष जैन, अजित साहू, दीपक अग्रवाल, नितिन मोदी, विनय मंत्री, सिद्धार्थ जायसवाल, तरुण अग्रवाल, एस तनेजा मौजूद थे।

7भ् परसेंट मा‌र्क्स पर सम्मान

जेसीआई रांची की ओर से पहली बार स्कॉलरशिप कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसमें गरीब मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप दी गई। इनमें सरला बिड़ला स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल व मनन विद्या स्कूल के बच्चे कनिष्क जायसवाल, हार्दिक सर्राफ, नीतेश कुमार प्रसाद, अर्चना कुमारी, पंकज कुमार नायक, कृति पांडेय, रीतिका पांडेय, कोमल प्रिया आदि श्ामिल हैं।

एलए गार्डेन स्कूल के ख्ख् साल पूरे

एलए गार्डेन हाई स्कूल सामलौंग घाट रोड का रविवार को ख्ख्वां एनुअल डे मना। मौके पर गणेश वंदना के साथ वेलकम डांस कक्षा म्-7 के रोहित, ख़ुशी, शिवानी ने पेश किया। एलकेजी की पूजा ने अपनी मधुर आवाज़ में पोएम सुना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा फ् और ब् के शुभम, पियूष, आदित्य और आयुष के ग्रुप ने नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम में बच्चो द्वारा नागपुरी, भांगड़ा, नेपाली, बंगाली लोकगीतों पर मनमोहक प्रस्तुती दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी थे। कहा की पेरेंट्स अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। मौके पर प्रिंसिपल टीके गुप्ता भी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफ ल बनाने में आणखी गोस्वामी, मंजू एकमल, प्रतिमा, अमरेश, चांदनी राय आदि शिक्षकों का योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन कक्षा क्0 की शिखा, किरण व रिया ने किया।