-बीजेपी को जेडीयू ने दिया जवाब

PATNA : बीजेपी ने जहां महाधरना देकर अपनी भड़ास निकाली वहीं जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि जब कहीं हादसा और विपत्ति आती है तो दुश्मन भी कदम से कदम मिलाकर हाथ बंटाते हैं लेकिन पटना के गांधी मैदान के हादसे के बाद बीजेपी ने मदद तो दूर हादसे में मरे हुए लोगों की लाश पर राजनीति करने लगी। ये राजनीति भी इस स्तर की राजनीति लिखने वाले चाणक्य भी शरमा जाए।

ऐसे हादसे एमपी या गुजरात में नहीं हुए क्या?

श्री सिंह ने बीजेपी की इस मांग पर कड़ी आपत्ति जताई कि हादसे की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए सीएम जीतनराम मांझी को इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री सिंह ने बीजेपी से सवाल पूछा कि इस तरह के हादसे क्या मध्य प्रदेश और गुजरात में नहीं हुए है क्या? क्या उन राज्यों में हुए हादसों से लोगों की मौत नहीं हुई? क्या वहां के मुख्यमंत्रियों ने इस्तीफा दिया? क्यों नहीं बीजेपी ने वहां के मुख्यमंत्रियों इस्तीफा लिया? क्या वहां के अस्पतालों में भीड़ नहीं बढ़ी थी? ये तो वही बात हो गई कि अपना मीठा-मीठा और दूसरो का तीखा-तीखा। जब मध्य प्रदेश में मंदिर में अगस्त ख्0क्ब् को सतना जिला स्थित चित्रकूट में कामतनाथ मंदिर में भगदड़ मचने से दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और दूसरी घटना अक्टूबर ख्0क्फ् में मध्यप्रदेश के दतिया जिला स्थित रतनगढ़ माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में मची भगदड़ में करीब क्क्भ् लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में लगभग क्00 अन्य लोगों भी घायल हो गए थे। ऐसी घटनाएं तो गुजरात में आए दिन होती रहती है।