-फिर पेश हुए कोर्ट में, 20 तारीख के लिए भेज गए फिर जेल

-आ‌र्म्स एक्ट मामले में हुई पेशी, तीन मामले खुल चुके

-मुश्किलें कम की बजाय बढ़ती जा रही, हथकड़ी लगाने के मामले में भी हुई सुनवाई

PATNA: मोकामा विधायक अनंत सिंह की बुधवार को फिर कोर्ट में पेशी हुई। उन्हें सचिवालय थाना में दर्ज आ‌र्म्स एक्ट के मामले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट राघवेन्द्र सिंह के कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 20 तारीख तक के लिए जूडिशियल कस्टडी में बेऊर जेल भेज दिया। ऐसे में यह तीसरा मामला है, जिसमें अनंत सिंह को कस्टडी में भेजा गया है। कोतवाली थाना के संजय सिंह मर्डर केस, सचिवालय के आ‌र्म्स एक्ट और बिहटा किडनैपिंग केस तीनों केस में उनकी तारीखें कोर्ट ने तय कर रखी है। यानी तारीख पर तारीख का दौर अनंत सिंह के लिए शुरू हो चुका है। उनकी गिरफ्तारी बिहटा में किडनैपिंग केस में हुई थी।

छह खाली मैगजीन मिली थी

बाढ़ किडनैपिंग और हत्या मामले में भी उनपर आरोप को पुलिस ने सही मान लिया है जल्द ही इस मामले में भी पुलिस की कार्रवाई और तेज हो जाएगी। सुबह 11 बजे उन्हें कोर्ट में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया था। अनंत सिंह की पेशी जिस मामले में हुई उसमें इनके घर से इंसास राइफल की छह खाली मैगजीन मिली थी। इसके अलावा बुलेट प्रूफ जैकेट भी घर से बरामद किया गया था। इस मामले में सचिवालय थाना में 54ब्/क्भ् कांड संख्या दर्ज किया गया था।