सिटी के कई सेंटर्स पर जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स

दो पालियों में परीक्षा का हुआ आयोजन

ALLAHABAD: देश भर के आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई एडवांस में रविवार को स्टूडेंट्स ने पूरा जोर लगाया। सिटी में परीक्षा के लिए कई सें‌र्ट्स बनाए गए थे। जहां पर दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम पाली में स्टूडेंट्स के लिए फ‌र्स्ट पेपर व दूसरी पाली में सेकेंड पेपर का आयोजन किया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से बारह बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दो से पांच बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा देकर बाहर निकले स्टूडेंट्स ने बातचीत के दौरान बताया कि पेपर स्टैण्डर्ड लेवल का था। जिसके कारण क्वैश्चन को सॉल्व करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।

चार सेक्शन में पूछे गए प्रश्न

परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स से बात करने पर उन्होंने बताया कि दोनों पेपर मिलाकर कुल 366 क्वैश्चन सॉल्व करने के लिए थे। इस दौरान दोनों पेपर मिलाकर कुल चार सेक्शन में सवाल पूछे गए। पहले पेपर में तीन सेक्शन थे। जबकि दूसरे पेपर में दो सेक्शन पहले पेपर की तरह ही थे। तीसरा सेक्शन पैराग्राफ का था। परीक्षा के दौरान माइनस मार्किंग के कारण स्टूडेंट्स को सवालों का जवाब देने के पहले कई बार दिमाग लगाना पड़ा। परीक्षा का आयोजन महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, बिशप जानसन स्कूल एंड कालेज, ईसीसी व आईईआरटी में किया गया।