स्टूडेंट्स में मची खलबली

फ्राइडे में जेईई एडवांस 2013 का रिजल्ट घोषित हो गया है। शाम को रिजल्ट के अचानक आने से स्टूडेंट्स में अफरा तफरी मच गई। गौरतलब है कि जेईई मेंस के टॉप एक लाख पचास हजार कैंडिडेट्स को एडवांस का एग्जाम देने के लिए सीट अलॉट हुई थी। जिसका एग्जाम 2 जून को देश के अलग अलग सेंटर्स मे संपन्न हो गया था।

अब रिजल्ट के दो दिन पहले आने से स्टूडेंट्स और कोचिंग सेंटर्स में रिजल्ट को लेकर खलबली मच गई। अपना रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स का साइबर कैफे और कोचिंग सेंटर्स में जमावड़ा लग गया। कैंडिडेट्स अपना स्कोर http://jee.iitd.ac.in वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर कर प्राप्त कर सकते हैं। जेईई एडवांस के रिजल्ट के बाद अब एडमिशन प्रॉसेस 24 जून से स्टार्ट हो जाएगा।

आकाश और बलूनी का जलवा

जेईई (एडवांस) 2013 के परिणामों में बलूनी क्लासेज के 52 स्टूडेंट ने सफलता हासिल की। बलूनी ग्रुप ऑफ  एजूकेशन के चेयरमैन डा। नवीन बलूनी ने इस ऐतिहासिक सफलता के लिए सभी स्टूडेंट्स और बलूनी की टीम को शुभकामनाएं दी। वहीं आकाश इंस्टीट्यूट के 38 स्टूडेंट के अच्छी रैंक आने पर मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की। इंस्टीट्यूट के डिप्टी डायरेक्टर डीके मिश्रा ने बताया कि यह संस्थान के लिए गौरव की बात है कि इस बार संस्थान से 38 स्टूडेंट ने हाई स्कोर किया।