छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: जेईई मेन की बीई व बीटेक परीक्षा का आगाज बुधवार को शहर में प्रारंभ हुआ। 12 जनवरी तक यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसमें बुधवार को दोनों पालियों में तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दो पालियों में हुई इस परीक्षा में करीब तीन हजार विद्यार्थी शामिल हुए। प्रत्येक पाली में करीब 1508 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। इस बार गणित के लंबे सवालों ने परेशान किया। कई छात्रों को फिजिक्स पेचीदा लगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक हुई। कुल 90 प्रश्न के 360 अंक थे। जिसमें गणित 120, भौतिक विज्ञान 120 व रसायन विज्ञान भी 120 अंक की थी। प्रत्येक विषय के 30-30 प्रश्न थे। प्रत्येक सही जवाब के चार अंक मिलने थे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग थी। विद्यार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र सामान्य था पर गणित के सवाल समयसीमा के अनुरूप काफी लंबे थे।

अभिभावकों को हुई परेशानी

जेईई मेन की परीक्षा शहर के एकमात्र सेंटर एनएच 33 स्थित ऑयन सेंटर में हो रही है, लेकिन यहां अभिभावकों व छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों व छात्रों को बैठने तक की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां अभिभावक पानी तक को तरस रहे हैं। उपर हाईवे होने के कारण परीक्षा छूटने के दौरान वाहनों की लंबी कतारे लग रही है। एनएच जाम हो जा रहा है। इस कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। अभिभावकों को करीब पांच घंटे तक सेंटर के बाहर ही इंतजार करना पड़ रहा है।