- सुबह से ही अपना रिजल्ट जानने को एक्साइटेड रहे स्टूडेंट्स

- 1.50 लाख एग्जामिनीज ही दे पाएंगे जेईई एडवांस

- नौ मई की शाम पांच बजे तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PATNA: इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने की चाह रखने वाले देशभर के लाखों स्टूडेंट्स के लिए शनिवार का दिन स्पेशल रहा। सीबीएसई ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन-जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इसमें जेनरल कैटगरी के लिए 115 पर कट ऑफ मा‌र्क्स रखा गया है, वहीं ओबीसी के लिए 74 तथा एससी के लिए 53 व एसटी के लिए 47 कट ऑफ रखा गया। जेईई मेन एग्जाम में देशभर से 13 लाख 56 हजार 805 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 9,94,308 ब्वॉयज और 3,62,497 ग‌र्ल्स शामिल हैं। बिहार से 80 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से करीब आठ से 10 हजार ही पास हो पाए। इस बार बोर्ड अलग से स्कोर कार्ड नहीं भेजा है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड ने जेईई एडवांस का कट ऑफ भी जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स द्वारा प्राप्त अंक व जेईई एडवांस कट ऑफ अलग-अलग जारी किए गए हैं। कट ऑफ में आए 1.50 लाख एग्जामिनीज ही जेईई एडवांस की परीक्षा दे पाएंगे। इनमें ओबीसी-चालीस हजार पांच सौ, एससी-बाईस हजार पांच सौ तथा एसटी-ग्यारह हजार दो सौ पचास हैं। इसके बाद बाकी जेनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स हैं।

आज से एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन 4 से 9 मई तक होना है। जेईई की ओर से जारी इंफॉर्मेशन के अनुसार तीन मई के बाद जैसे ही तारीख बदलेगी, यानी चार मई की रात 12 बजे से ही रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दिया जाएगा, जो 9 मई की शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। एग्जामिनीज इसे सीबीएसई की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

ऐसी होगी प्रक्रिया

वेबसाइट www.jeeadv.nic.in पर जाएं। जेईई मेन 2014 के रोल नंबर व पासवर्ड से लॉग-इन करें। प्रॉसेस तभी आगे बढ़ेगी, जब आपका रैंक इसके योग्य होगा। जो जेईई मेन के पेपर-1 के कट ऑफ मा‌र्क्स पर आधारित होगा। इसके बाद जेईई एडवांस 2014 के लिए नया पासवर्ड बनाना होगा। याद रखें पासवर्ड ऐसा डालें, जो हमेशा आपको याद रहे। रजिस्ट्रेशन तीन चरणों में होगा।

- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें : जेईई मेन के वक्त आपने जिस पेज पर जानकारी भरी होगी, वह खुल जाएगा। इसमें एक्स्ट्रा जानकारी जैसे एग्जामिनेशन सिटी का सेलेक्शन, प्रश्नपत्र की भाषा का चयन व अन्य जानकारियां फिल करनी होंगी। पहला फेज पूरा करने के बाद ही आप दूसरे में एंटर कर पाएंगे।

- प्रमाणपत्र अपलोड करें : अगर आप ओबीसी-एनसीएल श्रेणी से आते हैं, तो प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा।

- रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें : यह केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। दिए गए मोड ऑफ पेमेंट में से किसी एक का चयन कर फीस जमा करनी है। पेमेंट के बाद एक रजिस्ट्रेशन डिटेल पेज खुलेगा, जिसका प्रिंट आउट ले लें। साथ ही इस पेज को सेव भी कर लें।

(नोट- महिला अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दूसरे चरण के बाद ही पूरी हो जाएगी, फिर वे पेज का प्रिंट आउट ले सकती हैं.)

इन बातों का रखें ध्यान

- जाति प्रमाणपत्र 1 जून 2013 के बाद का होना चाहिए।

- श्रेणी की जानकारी में कोई बदलाव 31 मई की शाम 5 बजे के पहले तक की जा सकती है।

- नि:शुल्क होने का प्रमाणपत्र रजिस्ट्रेशन के वक्त या 22 मई की शाम 5 बजे के पहले अपलोड करें।

- एग्जाम सेंटर चुनने के बाद कोई बदलाव नहीं होगा।

- प्रश्नपत्र की भाषा का माध्यम भी नहीं बदल सकते हैं।

11 से 24 मई के बीच मिलेगा एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड पोर्टल पर जाकर अभ्यर्थी 11 से 24 मई के बीच पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। आपको एडमिट कार्ड के कलर प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा हॉल में जाना है।

Mode of payment

एसबीआई इंटरनेट बैंकिग : 10 रुपए ट्रांजेक्शन

अन्य बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग : 15 रुपए ट्रांजेक्शन

सभी डोमेस्टिक बैंकों के डेबिट कार्ड : ट्रांजेक्शन अमाउंट का 0.75 प्रतिशत व सर्विस टैक्स।

क्रेडिट कार्ड पर ट्रांजेक्शन अमाउंट का 1.75 प्रतिशत व सर्विस टैक्स। क्रेडिट कार्ड पर ट्रांजेक्शन अमाउंट का 1.75 प्रतिशत

यहां मिलेगा एडमिशन

- सभी आईआईटी व आईएसएम

- राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, राय बरेली उत्तर प्रदेश

- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एड रिसर्च

- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम

JEE Results 2014 will be calculated as a 40% of the total Results and the rest of 60% will be your state board Resutls। Hence The final Merit will be counted as per this Criteria।