DEHRADUN: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए ने जेईई मेन-2 की आंसर की जारी कर दी है. एनटीए ने इस बार एग्जाम पूरी तरह से ऑनलाइन मोड से आयोजित की थी. स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए जेईई मेन दो बार आयोजित किया जा रहा है. वीआर क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टर वैभव राय ने बताया कि एनटीए ने कैंडिडेट को आपत्ति के लिए दो दिन का समय दिया है. 16 अप्रैल को रात 11.50 बजे तक वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.

हर सवाल के लिए 1000 रुपये लगेंगे

सवालों पर आपत्ति जताने के लिए फीस देनी होगी. हर सवाल के लिए 1000 रुपये फीस रखी गई है. अगर आपत्ति को सही पाया जाता है तो फीस वापस कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एनटीए ने परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए 30 अप्रैल तक का समय लिया है. लेकिन, जेईई मेन-1 की तरह इस बार भी रिजल्ट समय से पहले जारी होने की उम्मीद है.

नीट के एडमिट कार्ड आज

नीट के लिए एडमिट कार्ड मंडे को जारी किए जाएंगे. नीट का आयोजन 5 मई को किया जाएगा. आधिकारिक सूचना के अनुसार किसी को भी वैध एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम रूम में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. नीट क्रा एग्जाम पेपर-पेन मोड में होगा.