जेईई मेंस परीक्षा: रांची के 18 सेंटरों पर 9 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्ए ने दिए एग्जाम

-बीटेक व बी आर्क की अलग-अलग सीटिंग में हुई परीक्षा

>ranchi@inext.co.in

RANCHI(08 April): रांची के अलग-अलग सेंटरों पर रविवार को हुई जेईई मेंस परीक्षा में फिजिक्स ने जहां परीक्षार्थियों को फील गुड कराया, वहीं मैथ्स के सवालों ने इनके दिमाग की बत्ती गुल कर दी। परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकल रहे स्टूडेंट्स के चेहरे पर खुशी व गम का मिला-जुला असर देखने को मिला। गौरतलब हो कि जेईई मेन 2018 के पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से 30-30 प्रश्न यानी कुल 90 प्रश्न पूछे गए थे। इस परीक्षा में पास परीक्षार्थी जेईई एडवांस के लिए योग्य होंगे। बीई, बीटे और बी आर्क प्लानिंग कोर्स के लिए यह परीक्षा पेन और पेपर के जरिये ली गई।

सेंटर पर कड़ाई से चेकिंग

आईआईटी और एमएनआईटी जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए रांची के कुल 18 सेंटरों पर जेईई मेंस 2018 का एग्जाम हुआ। इन परीक्षा केन्द्रों में कुल 9400 से ज्यादा छात्र रजिस्टर्ड थे। परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले लंबी जांच से गुजरना पड़ा। स्टूडेंट्स एग्जाम समय साढ़े नौ बजे से करीब ढाई घंटे पहले ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच गए थे। सुरक्षा कारणों से और नकल रोकने के लिए स्टूडेंट को आधार कार्ड और एडमिट कार्ड दिखाने के बाद ही एंट्री दी गई। पहली पारी में आईआईटी और एमएनआईटी जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पारी में आर्किटेक्ट कॉलेजों में प्रवेश के लिए एग्जाम लिया गया।

.

क्या कहते हैं परीक्षार्थी

चेकिंग के दौरान बहुत परेशानी हुई। करीब दो घंटे तक जांच की प्रक्रिया ने परेशान कर दिया।

-आतिफ इकबाल

फिजिक्स का पेपर ठीक था, लेकिन मैथ्स ने परेशान किया। पेपर बहुत अच्छा लिखा गया है।

-मो। अनस शिकोह

एक ही दिन दोनों पालियों की परीक्षा से काफी परेशानी हुई। अगर ये परीक्षाएं दो दिन में ली जाती तो ठीक रहता।

-वैभव राज

पेपर अच्छा गया है, सवाल आसान तो नहीं थे, परंतु ज्यादा कठिन भी नहीं थे। ये एक बड़ा कॉम्पटीशन है।

-रीतम विश्वास