- 50 सेंटर्स पर शामिल होंगे 35,000 कैंडीडेट्स

- आज से डाउनलोड किए जा सकते हैं एडमिट कार्ड

VARANASI:

जेईई (मेन) ख्0क्भ् का एग्जाम चार अप्रैल को दो शिफ्ट में होगा। बनारस में करीब फ्भ्,000 परीक्षार्थियों के लिए लगभग भ्0 सेंटर प्रस्तावित हैं। परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जेईई (मेन) की वेबसाइट पर क्ख् मार्च की शाम चार बजे तक अपलोड होने की संभावना है। ऐसे में शाम चार बजे के बाद परीक्षार्थी वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई (मेन) एग्जाम के सिटी कोऑर्डिनेटर व डालिम्स, रोहनियां के प्रिंसिपल वीके मिश्रा ने बताया कि बीई-बीटेक का एग्जाम सुबह 9.फ्0 बजे से दोपहर क्ख्.फ्0 बजे तक होगा। वहीं बी आर्किटेक्ट का एग्जाम दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को एग्जाम के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों सुविधाएं दी गई हैं। ऑफलाइन एग्जाम चार अप्रैल को और ऑनलाइन एग्जाम क्0 व क्क् अप्रैल को होगा। हालांकि, ज्यादातर कैंडीडेट्स ने ऑफलाइन एग्जाम का ऑप्शन सेलेक्ट किया है।