1 दिसंबर से आवेदन

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी कि सीबीएसई ने हाल ही में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सीबीएसई इस परीक्षा को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से कराएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी।

आधार व फीस में जीएसटी

सभी फार्म 1 जनवरी 2018 तक फॉर्म भरे जा सकेंगे और ऑनलाइन फीस 2 जनवरी 2018 तक जमा की जा सकेगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को आधार नंबर भरना जरूरी होगा। इसके अलावा ऑनलाइन पेमेंट के दौरान 1% जीएसटी भी देना होगा।

एग्जाम फीस

ऑफलाइन में जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए जहां 1000 रुपये और रिजर्व कैटेगरी वाले स्टूडेंट के लिए 500 रुपये फीस है। वहीं ऑनलाइन एग्जाम के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को 500 रुपये फीस और रिजर्व स्टूडेंट को 250 रुपये फीस भरनी होगी।  

एग्जाम तिथि

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की ऑफलाइन परीक्षाएं 8 अप्रैल 2018 से शुरू होंगी। वहीं ऑनलाइन परीक्षाएं 15 और 16 अप्रैल को आयोजित होंगी। परीक्षाओं के बाद 24 से 27 अप्रैल तक सभी स्टूडेंट की आंसर शीट जारी हो जाएगी।

National News inextlive from India News Desk