899 में लीजिए हवाई सफर का मजा

किराए में कटौती के बारे में जेट एयरवेज ने जो बयान जारी करते हुए कहा कि कम कीमत वाले इन टिकटों की बिक्री सोमवार से आगामी चार दिनों तक की जाएगी। स स्कीम के तहत टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है। जहां इन टिकटों के जरिए घरेलू मार्गों पर 5 जनवरी 2017 से हवाई यात्रा की जा सकेगी वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की यात्रा सोमवार से शुरू हो जाएगी। जेट एयरवेज के अनुसार चुनिंदा घरेलू मार्गों पर टिकट 899 रुपए से शुरू होगा। आप भी यात्रा कर इस कटौती का लुफ्त उठा सकते हैं।

जेट एयरवेज 20 फीसदी घटाया इकोनॉमी क्लास का किराया

इकॉनामी क्लास का किराया घटाया

कंपनी ने कहा कि कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए टिकट दर 10,693 रुपए होगी। मुम्बई दुबई रूट का एक्सक्लूसिव किराया 11,999 रुपए होगा। जबकि दिल्ली -सिंगापुर के लिए यह 21,722 रुपए होगा। इसी तरह इकॉनामी क्लास में पैरिस से हैदराबाद की यात्रा के लिए सिर्फ 35,702 रुपए किराया लगेगा। जबकि घरेलू उड़ानों में कोलकाता-गुवाहाटी के लिए किराया 1,494 रुपए होगा जबकि हैदराबाद-पुणे के लिए किराया 1,880 रुपए होगा।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk