मुंबई (आईएएनएस)। जेट एयरवेज का विमान संख्या 9डब्ल्यू-697 मुंबई से जयपुर जा रहा था। जेट एयरवेज के प्रवक्ता के मुताबिक इस विमान में 166 यात्री और क्रू के पांच मेंबर सवार थे। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान में करीब 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा। इसके अलावा कुछ के सिर में भयानक दर्द होने की शिकायत मिली। ऐसे में विमान को टेकऑफ के तुंरत बाद वापस लैंड कराना पड़ा। सभी यात्रियों को हवाईअड्डे पर डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत चिकित्सकीय सुविधा दी। उपचार के बाद यात्रियों को थोड़ी राहत मिली।

इसकी जांच भी शुरू कर दी गई

कहा जा रहा है कि यह परेशानी जेट एयरवेज के विमान में केबिन प्रेशर कम होने से हुई है। यात्रियों को उलझन होने लगी थी। वहीं हवाईअड्डे के सूत्रों की मानें तो क्रू मेंबर्स ने विमान के उड़ान भरने पर केबिन का प्रेशर मेंटेन करने के लिए उपलब्ध बटन 'ब्लीड स्विच' को ऑन नहीं किया था। शायद इस वजह से यह घटना हुई। जेट एयरवेज का कहना है कि विमान के क्रू को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं इस घटना को नागर विमानन महानिदेशालय ने भी संज्ञान में ले लिया और जांच शुरू कर दी गई है। विमान में यात्रियों संग यह एक बड़ी घटना है।

जेट एयरवेज ने शुरू की दिल्ली से ढाका तक चलने वाली दूसरी फ्लाइट

National News inextlive from India News Desk