देशी शराब, हजारों खाली बोतलें, केमिकल व गैलन सहित आरोपी गिरफ्तार

शराब बना कर बोतल में लगाता था सरकारी लेबल

pratapgarah@inext.co.in

PRATAGARH: जेठवारा थाना क्षेत्र के घनसारी गांव में मंगलवार को आबकारी विभाग ने छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री को पकड़ लिया। फैक्ट्री से देशी शराब, खाली बोतलें, केमिकल व गैलन आदि उपकरण बरामद हुए हैं। मामले में एक खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जेठवारा थाना क्षेत्र के रामपुर कलवारी गांव निवासी अनुज श्रीवास्तव ने रामपुर माइनर के पास परचून की दुकान खोल रखी है। दुकान की आड़ में वह अवैध शराब का धंधा करता था। सूचना पाकर आबकारी विभाग व जेठवारा पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार की सुबह दुकान में छापेमारी की। जहां अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री मिली। तलाशी के दौरान फैक्ट्री से पुलिस को पांच पेटी शराब, हजारों शराब की खाली बोतलें, केमिकल, सरकारी लेबल व नौ गैलन बरामद हुए। पुलिस ने अनुज श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दुकानों पर करता था सप्लाई

छापेमारी में पकड़ा गया अनुज श्रीवास्तव किराने की दुकान के आड़ में अवैध शराब का धंधा करता था। इसकी सूचना पहले भी कई बार विभाग को लोगों के जरिए दी जा चुकी है। उसके जरिए बनाई गई अवैध शराब की बोतल पर वह वह सरकारी लेबल लगाकर छोटी-छोटी दुकानों पर सप्लाई करता था। इधर चुनाव को देखते हुए वह अवैध शराब को चुनाव में खपाने के लिए तैयारी कर रहा था।