पुरूलिया बस स्टैंड के पास से दो arrest
एसएसपी अखिलेश झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मॉर्निंग में पेट्रोलिंग टीम के साथ थाना प्रभारी पुरुलिया बस स्टैैंड के पास पहुंचे। जब वे वहां पहुंचे तो वहां मौजूद दो क्रिमिनल्स भागने लगे। पुलिस ने दोनों को खदेडक़र पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों के नाम शुरू लोहार व गोपाल दास हैैं। इस कांड में शामिल गोपाल दास, शाहीद बच्चा, गणेश लोहार भी शामिल था। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।

रायरंगपुर में बेची थी ज्वेलरी
इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने राजेश लोहार को भी अरेस्ट किया। इसके बाद पूछताछ में दोनों ने निर्मलनगर में हुई चोरी की घटना में अपना हाथ होने की बात स्वीकार कर ली। उनका कहना था कि उन्होंने राजेश लोहार के साथ मिलकर चोरी की गई ज्वेलरी को रायरंगपुर स्थित एक ज्वेलर के यहां बेचा था।

13 लाख की ज्वेलरी रिकवर, ज्वेलर अरेस्ट
सूचना मिलते ही पुलिस रायरंगपुर स्थित सुनीता ज्वेलर्स पहुंची। पुलिस ने वहां से चोरी के लगभग 13 लाख रुपए कीमत के ज्वेलर्स की रिकवरी की। पुलिस ने इनके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, लगभग 400 ग्र्राम गोल्ड ज्वेलरी, सिल्वर की ज्वेलरी, सिल्वर क्वाइन रिकवर किया गया है। पुलिस ने वहां से ज्वेलर वृहस्पति पारिदा को भी अरेस्ट किया है।

क्या है मामला
पिछले 8 मई 2012 को सीतारामडेरा थाना एरिया स्थित निर्मलनगर निवासी सुनील अग्र्रवाल के घर का ताला तोडक़र चोरी कर ली गई थी। चोरों ने गोल्ड व सिल्वर ज्वेलरी के साथ ही अन्य सामानों व कैश सहित 12 लाख रुपए के सामानों पर हाथ साफ कर लिया था।