- उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन की बैठक में हुआ फैसला, अनिश्चितकालीन बंदी के भी आसार

KANPUR: आम बजट में सोने और हीरे के जेवरों पर एक्साइज डयूटी बढ़ाने के सरकार के फैसले के विरोध में उतरे सर्राफा व्यापारियों ने अब सांसदों के घेराव की योजना बनाई है। संडे को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें फैसला हुआ कि इस फैसले के विरोध में सभी जिलों के सर्राफा कारोबारी अपने इलाके के सांसद का घेराव कर एक्साइज डयूटी बढ़ोत्तरी के फैसले को वापस लेने की मांग करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद्र जैन ने बताया कि एक्साइज बढ़ोत्तरी के फैसले के बाद इंस्पेक्टर राज बढ़ेगा जोकि मंजूर नहीं है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी कानपुर समेत सभी जगहों पर सर्राफा कारोबारियों की बंदी रहेगी। इसके अलावा अनिश्चितकालीन हड़ताल की संभावना से भी उन्होंने इंकार नहीं किया।