झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक के द्वारा ट्यूजडे को दसवीं 
के रिजल्ट की घोषणा की गई। पिछले साल की अपेक्षा इस साल के 
बोर्ड रिजल्ट में 6 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 2012 में 
जहां रिजल्ट 67.35 परसेंट था, वहीं 2013 में 73.15 परसेंट रहा। जैक 
मुख्यालय नामकुम में दोपहर 1:30 बजे चीफ गेस्ट गवर्नर के एडवाइजर के 
विजय कुमार ने रिजल्ट जारी किया। मौके पर एचआरडी के प्रिंसिपल 
सेक्रेट्री डीके तिवारी और जैक अध्यक्ष आनंद भूषण मौजूद थे.
इस साल लडक़ों ने मारी बाजी
जैक के द्वारा जो मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया, उसमें इस साल 
लडक़ों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है। इस साल बोर्ड में 1 लाख 
82 हजार 888 लडक़ोंं ने पास किया है, जिनका टोटल परसेंटेज 75.32 
है। इसके अलावा 1 लाख 60 हजार 695 गल्र्स ने पास किया है। गल्र्स का 
टोटल परसेंटेज 70.84 परसेंट है.
रांची को 7 वां रैंक
इस साल के बोर्ड रिजल्ट में रांची 7 वें नंबर पर रहा है। सबसे टॉप पर 
हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट रहा, जहां रिजल्ट 79.550 परसेंट रहा। रांची 
डिस्ट्रिक्ट का रिजल्ट 76.923 परसेंट है। इसके अलावा सबसे कम परसेंटेज 
पाकुड़ डिस्ट्रिक्ट का रहा, जिसका परसेंटेज 62.477 परसेंटेज रहा.

 

पिछले साल की अपेक्षा इस साल के 

बोर्ड रिजल्ट में 6 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल 2012 में 

जहां रिजल्ट 67.35 परसेंट था, वहीं 2013 में 73.15 परसेंट रहा।

जैक 

मुख्यालय नामकुम में दोपहर 1:30 बजे चीफ गेस्ट गवर्नर के एडवाइजर के 

विजय कुमार ने रिजल्ट जारी किया। मौके पर एचआरडी के प्रिंसिपल 

सेक्रेट्री डीके तिवारी और जैक अध्यक्ष आनंद भूषण मौजूद थे।

 

इस साल लडक़ों ने मारी बाजी

जैक के द्वारा जो मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया, उसमें इस साल लडक़ों ने लड़कियों को पीछे छोड़ दिया है। इस साल बोर्ड में 1 लाख 82 हजार 888 लडक़ों ने पास किया है, जिनका टोटल परसेंटेज 75.32 है। इसके अलावा 1 लाख 60 हजार 695 गल्र्स ने पास किया है। गर्ल्स का टोटल परसेंटेज 70.84 परसेंट है।

रांची को 7 वां रैंक

इस साल के बोर्ड रिजल्ट में रांची 7 वें नंबर पर रहा है। सबसे टॉप पर हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट रहा, जहां रिजल्ट 79.550 परसेंट रहा। रांची डिस्ट्रिक्ट का रिजल्ट 76.923 परसेंट है। इसके अलावा सबसे कम परसेंटेज पाकुड़ डिस्ट्रिक्ट का रहा, जिसका परसेंटेज 62.477 परसेंटेज रहा।

22 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा
जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी। परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक आयोजित की गई थी, वहीं इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से 15 मार्च तक हुई थी। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा हुई थी, वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा आयोजित की गई थी।

1219 सेंटर्स पर हुई थी परीक्षा
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए पूरे झारखंड में 1219 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 7,53,599 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। मैट्रिक के 4,72,337 परीक्षार्थियों के लिए 887 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहीं इंटर के 2,81,262 परीक्षार्थियों के लिए 372 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

National News inextlive from India News Desk