RANCHI: सावन के फुहारों से लेकर भादो के मध्याह्न तक चलने वाले फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(एफजेसीसीआई)के चुनाव हर साल की तरह इस साल भी काफी दिलचस्प होने वाले हैं। वर्तमान अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने अपने पसंदीदा दीपक कुमार मारू को टीम लीडर के रूप में मैदान में उतार दिया है। वहीं, दूसरी ओर किशोर मंत्री और आरडी सिंह को लेकर जिच चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दीपक कुमार मारू के खिलाफ आरडी सिंह दूसरे गुट को लीडरशिप दे सकते हैं। दोनों टीमों में 21-21 उम्मीदवार मैदान में कूदेंगे। जाहिर है कि हर टीम अपने सभी 21 उम्मीदवारों को जीताने के लिए मैदान में उतारेगी। इसलिए दोनों टीमें ऐसे उम्मीदवारों की तलाश में हैं, जो मैदान जीतने का माद्दा रखते हों।

42 कैंडिडेट्स से 21 का चुनाव

मैदान में दोनों टीमों से कुल 42 कैंडिडेट्स मैदान में उतरेंगे और दोनों ही टीमें ऐसे कैंडिडेट्स को मैदान में उतारने का प्रयास करेंगी, जिनका पिछले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन रहा हो और जीत दर्ज की हो। नए चेहरों को भी चैंबर चुनावों में जगह मिलती रही है, उम्मीद है कि इस चुनाव में भी कई ऐसे नए और युवा चेहरे हो सकते हैं। आरडी सिंह गुट में जहां मुकुल तनेजा, प्रदीप जैन, किशोर मंत्री, अभिषेक सिंह, अंजली जैन सहित कई और संभावित चेहरे हैं तो मारू टीम में कुणाल अजमानी, आनंद गोयल सहित कई ऐसे चेहरे हैं, जो जीत के प्रबल दावेदार रहे हैं और चुनाव जीतते रहे हैं।