RANCHI: चैंबर भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने झारखण्ड प्रदेश में व्यापार और उद्योग जगत की समस्याओं पर कार्यरत झारखण्ड चैंबर की प्रशंसा की और कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने में व्यापार जगत का सहयोग सराहनीय है। साथ ही उन्होंने अपने द्वारा प्रकाशित इन्टरवाईन्ड लिव्स् (पीएन हक्सर एण्ड इंदिरा गांधी) नामक पुस्तक की एक हस्ताक्षरित कॉपी भी चैंबर अध्यक्ष को सौंपी।

राज्य में बना अनुकुल माहौल

मौके पर अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को चैंबर की गतिविधियों से अवगत कराया। कहा कि श्रम कानूनों में सुधार और निवेश के अनुकूल बदलते माहौल से हमारे राज्य में निवेशकों की रूचि बढ़ी है। साथ ही उन्होंने चैंबर के विजिटर रजिस्टर में चैंबर के कायरें की प्रशंसा भी की। मुलाकात के दौरान चैंबर अध्यक्ष रंजीत गाडोदिया, पूर्व अध्यक्ष अंचल किंगर, सदस्य प्रदीप जैन, शशांक भारद्वाज के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित थे।