झारखंड एक्सप्रेस का एसी हुआ फेल, महिला पैसेंजर ने पकड़ा इंजीनियर का कॉलर

हंगामे की वजह से दो घंटे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही ट्रेन

ALLAHABAD: आनंद विहार से हटिया जा रही झारखंड एक्सप्रेस के तीन बोगियों में एसी न चलने से परेशान पैसेंजर्स गुरुवार को इलाहाबाद जंक्शन पर जमकर हंगामा किए। आक्रोशित महिलाओं ने प्लेटफार्म पर पहुंचे असिस्टेंट इंजीनियर आरके सिंह का कॉलर तक पकड़ लिया। ऐसे हालात में अफसरों को करीब दो घंटे तक ट्रेन को रोकना पड़ा। एसी चालू होने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना किया गया।

सुधार के बाद रवाना की गई ट्रेन

12878 आनंद विहार हटिया झारखंड एक्सप्रेस में सवार पैसेंजर्स का आरोप था कि आनंद विहार से छूटने के बाद से ही दो कोच का एसी फेल हो गया। पैसेंजर ने शिकायत की तो अगले स्टेशन पर सुधार का उन्हें आश्वासन दिया गया। उनके आरोप हैं कि बावजूद इसके कानपुर तक सुधार नहीं किया गया। ट्रेन जैसे ही इलाहाबाद जंक्शन पहुंची पैसेंजर्स हंगामा शुरू कर दिए। आक्रोशित महिलाओं ने रेलवे इंजीनियर की कॉलर तक पकड़ ली। पैसेंजर्स की मांग थी कि कोच को बदला जाए। हंगामा बढ़ता देख टेक्निकल टीम ने एसी को ठीक किया, इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई।