क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:योग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा झारखंड योग संघ के तत्वावधान में मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स होटवार के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में तीसरी फेडरेशन योग स्पो‌र्ट्स कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन झारखंड के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक अपनी झोली में डाली. झारखंड की और से ग्रुप ए ग‌र्ल्स ग्रुप में श्रेया सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. वहीं, प. बंगाल की टीम पांच पदक लेकर टॉप पर है.

ये रहा रिजल्ट

सबजूनियर 8-11 ग‌र्ल्स ग्रुप: फ‌र्स्ट प्रतिमा दास(पश्चिम बंगाल) व श्रेया सिंह(झारखंड), सेकेंड श्रेया भट्टाचार्य (झारखंड) व श्रृजा साहा(पश्चिम बंगाल), थर्ड पुष्पिता देवनाथ(पश्चिम बंगाल)व भार्गवी मंडल (झारखंड), सब जुनियर 8-11 ब्वॉयज ग्रुप: फ‌र्स्ट रितम दास, सेकेंड अमित साह, थर्ड अमित कुमार(सभी पश्चिम बंगाल), फोर्थ सुस्मीत दास, फिफ्थ प्रिंस कुमार व धुव्र शर्मा(सभी झारखंड) रहे.

ये रहे मौजूद

इससे पहले दूसरे दिन गुरुवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला सम्पर्क पदाधिकारी रांची सह रांची जिला खेल पदाधिकारी डा प्रभात शंकर ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया. चार दिवसीय योग प्रतियोगिता एशियन योग फेडरेशन व योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल एवं फेडरेशन के महासचिव संजय कुमार झा की देखरेख में चल रहा है. मौके पर तकनीकी पदाधिकारी इंदु अग्रवाल आयोजन सचिव रमण कुमार, डॉ पीके मित्रा, सुशांत भट्ट, कौशीक दत्ता, प्रदीप मिर्धा, सीमा राय, सपन साव, प्रभु कुमार, यश कुमार, भरत साह, वैशाली कर्मकार, अमरेंद्र कुमार विकल, पंकज प्रसाद, रजनी बख्शी, रीमा वर्मा, पूजा रानी, सुशीत बनर्जी, डॉ कृष्ण कुमार राय, गणेश भारती सहित योग प्रेमी उपस्थित थे.