बच्चों को दें कंप्यूटर एजुकेशन
मुख्य सचिव ने कहा आज हर बच्चे को कंप्यूटर की शिक्षा दी जानी चाहिए। इस क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से युवतियों को बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कंप्यूटर नॉलेज से डाटा इंट्री, इंश्योरेंस सेक्टर, बैंकिंग इत्यादि क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं हैं.मूरी में स्थापित राज्य का पहला बीपीओ संस्थान के निदेशक बसंत कुमार महतो को मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे उच्च विद्यालय जहां पर कम्प्यूटर एवं इंटरनेट उपलब्ध नही हैं वहां के बच्चों को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दें।

सोशल वर्क से भी महिलाओं को जुड़ना जरूरी
टाटीसिल्वे स्थित भागलपुर टोली में संचालित स्त्री स्वाभिमान संस्थान में सेनेटरी नेपकिन पैड निर्माण से जुड़ीमहिलाओं से मिलकर उनके कार्य करने की बारीकियों को भी मुख्यमंत्री ने जाना। उन्होंने कार्यरत महिलाओं को कहा कि रोजगार के साथ-साथ समाज के लिए भी कार्य करें। महिलाओं को बीमारियों से बचने हेतु जागरूक करें.उन्होंने कार्यरत महिलाओं से कहा कि मार्केटिंग का काम भी वे स्वयं करें। अपने द्वारा उत्पादित उत्पाद को बाजार में उतारें।