RANCHI:दूसरे झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुक्रवार को राजधानी रांची में शानदार आगाज हुआ। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्ट में सबसे पहले दिन के साढ़े 11 बजे लाल विजय शाहदेव निर्देशित नागपुरी फिल्म फूलमनिया की स्क्रीनिंग शुरू हुई। यह फिल्म डायन प्रथा पर चोट करती है। इसके बाद होटवार स्थित मेगा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स के हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में एक के बाद एक 28 फिल्में पहले दिन दिखाई गई। स्क्रीनिंग में इजराइल की कल्चरल अटैची क्यूमा मंतजर ने भी शिरकत की। इससे पहले उद्घाटन पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने दीप जलाकर किया। मौके पर मुख्य रूप से इजरायल, फिलिपिंस और अफगानिस्तान के वरिष्ठ कलाकार सहित देश के जाने-माने कलाकार हेमंत पांडेय, राजेश जैस, मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।

आज देखिए जिम्मी शेरगिल स्टारर वर्तक नगर

फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन शनिवार को निर्माता अमित अग्रवाल की फिल्म वर्तक नगर दिखाई जाएगी। इस फिल्म में अभिनेता जिम्मी शेरगिल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म के बारे में डायरेक्टर अतुल तायशेट ने बताया कि फिल्म चार दोस्तों की सच्ची दोस्ती पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे इन्होंने मुंबई में हुए सबसे बड़े मजदूर स्ट्राइक के वक्त एक-दूसरे का साथ दिया था। इसके साथ इसमें 80 के दशक में मुंबई के अंडरव‌र्ल्ड की कहानी भी है।