RANCHI : झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हजारीबाग और झुमरीतिलैया में आधुनिक बिक्री केंद्र खोलेगा। 31 जुलाई को इन दोनों बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा रांची के उद्योग भवन में बिक्री केंद्र खोला जाएगा। शनिवार को रातू रोड स्थित उद्योग भवन में बोर्ड की मीटिंग में खादी के प्रचार- प्रसार की दिशा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। अध्यक्ष संजय सेठ के नेतृत्व में हुई इस बैठक में स्थाई सदस्य सदस्यों के अलावा एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराए गए कर्मी मौजूद थे।

बोर्ड के अहम फैसले :

- रेडियम रोड स्थित जिला कार्यालय में खुलेगा आधुनिक बिक्री केंद्र

- सरायकेला खरसावां के बड़ा आमदा और राजनगर में 11 सितंबर को खादी पार्क का उद्घाटन

- बीपीएल परिवारों के बीच किया जाएगा कंबल वितरण।

- मोरहाबादी मैदान में 17 दिसंबर से होगा खादी एवं सरस महोत्सव

- तीन माह से बंद सभी बिक्री केंद्र खोले गए

-विभिन्न जिलों में भाडे़ पर लिए गए गेस्ट हाउस किए जाएंगे बंद

- 11 सितंबर को लाभुकों के बीच 140 सिलाई मशीन का होगा वितरण

- स्वतंत्रता दिवस पर सभी बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगा तिरंगा

-दुमका के दुधानी में खुलेगा प्रशिक्षण उत्पादन एवं प्रशिक्षण केंद्र