CHAIBASA: किरीबुरू लौह अयस्क खदान के ततव्धान में एकलव्य आर्चरी अकादमी मैदान किरीबुरू में तीन दिवसीय 12 वीं झारखंड स्टेट आर्चरी चैंपियनशीप 2018 का आयोजन किया गया। किरीबुरू में पहली बार हो रही इस चैंपियनशिप में विश्व रैं¨कग में 7वें स्थान पर रही अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज स्टार दीपिका कुमारी, विश्व रैं¨कग 37वें अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज स्टार जयंत तालुकदार, किरीबुरू महाप्रबंधक केइवा राजु व मेघाहातुबुरू महाप्रबंधक एसडी पहाड़ी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। चैंपियनशिप 2018 का शुभारंभ किरीबुरू मेघाहातुबुरू महाप्रबंधकों द्वारा निशाना साध कर किया। इस दौरान दिपिका ने कहा कि तीरंदाजी के क्षेत्र में झारखंड की अलग पहचान दी है उसके बाद भी खिलाडि़यों को प्रोत्साहन की दिशा में सकरात्मक कदम उठते नहीं दिख रहे। युवा खिलाडि़यों को मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहना है। हार से खिलाडियों को निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि यही हार आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। किरीबुरू महाप्रबंधक केईवा राजू ने कहा कि सेल द्वारा एकलव्य आर्चरी एकेडमी को खोलने का उद्देश्य है कि सारंडा के ग्रामीण इलाकों के युवाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के मंच दिया जा सके। तीरंदाजी खेल को और बढ़ावा देने के लिए सेल हमेशा से आगे रहा है और आगे रहेगा।

230 आर्चर्स साध रहे निशाना

इस चैंपियनशिप में झारखंड के सिल्ली, झींकपानी, जमशेदपुर आर्चरी एकेडमी, धनबाद , बोकारो, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम के कुल सात क्लबों व अन्य जिलों से विभिन्न क्षेत्रों से 230 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप में बालक व बालिका की श्रेणी विभाजित कर रिकर्व व कंपाउंड इवेंट रखे गए। इस दौरान पहले दिन राज्य के अंडर 14 व अंडर 17 (मिनी व सब जूनियर) तीरंदाजों के इवेंट्स हुए। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के स्कोर की रैं¨कग किया जाएगा। इसके बाद भारत देश के विभिन्न जगहों पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में रैं¨कग में अव्वल रहे तीरंदाजों को भेजा जाएगा। इस 12 वीं झारखंड स्टेट आर्चरी चैंपियनशिप 2018 में तीरंदाजों के चयन के लिए जज के रूप में नवीन सोनखुसरे, डी तिवारी, राजेंद्र गुईया, पूर्णिमा महतो, आयुष कुमार, रोयना रोय, हरेन्द्र सिंह, बीएस राव, डी साईसराव, मोटाई बोबोंगा, प्रकाश राम, कुंताला पॉल, अनूप दास, शामिल रहे।