दो सालों के बाद वापसी
तेज गेंदबाज वरूण एरॉन ने दो सालों के बाद टीम इंडिया में वापसी की है। उन्होंने इसके पहले अपना अंतिम ओडीआई मैच दिसंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापटनम में खेला था। इसके बाद वे लगातार फिटनेस की प्रॉŽलम से जूझ रहे थे। हाल ही में पूरी तरह फिट होने के बाद उन्होंने ग्र्राउंड पर वापसी की है। फिलहाल वे रणजी मैचेज में झारखंड टीम को रिप्रेजेंट कर रहे हैैं।

खेल चुके हैैं चार ओडीआई
टाटा एक्सप्रेस के नाम से फेमस वरुण एरॉन टीम इंडिया के लिए अबतक चार वन डे इंटरनेशनल मैच और एक टेस्ट मैच खेल चुके हैैं। 23 अक्टूबर 2011 को मुंबई के खिलाफ हुए ओडीआई में पहली बार वरुण को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला। हालांकि, पिछले दो सालों में उन्हें बहुत ज्यादा इंटरनेशनल मैचेज खेलने का मौका नहीं मिला, पर कुछ ही मैचेज में उन्होंने अपनी तेज गेंदों से टीम इंडिया को काफी प्रभावित किया। वरूण ने अबतक अपने ओडीआई कॅरियर के चार मैचेज में छह विकेट लिए हैैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 रन देकर 3 विकेट लेना उनका अबतक का बेस्ट परफॉर्मेस रहा है। हालांकि, वरूण को अबतक सिर्फ एक टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है। नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में उन्हें टेस्ट कैप पहनने का अवसर मिला। इस टेस्ट में वरूण के खाते में तीन विकेट आए थे।

ट्वेंटी-20 में बिखेरा जलवा
24 साल के वरुण एरॉन अबतक 20 ट्वेंटी-20 मैचेज खेल चुके हैैं। इन मैचेज में उनके खाते में 16 विकेट हैैं। आईपीएल में वे दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैैं। हालांकि, चोट की वजह से उन्हें आईपीएल में अबतक बहुत ज्यादा मैचेज खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। इसके अलावे झारखंड रणजी टीम के मेंबर वरूण एरॉन अबतक 18 फस्र्ट क्लास मैच खेल चुके हैैं। इन मैचेज में वे 47 विकेट्स ले चुके हों। फस्र्ट क्लास मैचेज में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 17 रन देकर पांच विकेट रहा है।
सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

झारखंड रणजी टीम के वरूण एरॉन के नाम इंडिया में सबसे फास्ट गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। 2010-12 में विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मैच में गुजरात के खिलाफ 153.4 किमी पर आवर की स्पीड से गेंद फेंकी थी। वरुण की बॉलिंग की बदौलत ही झारखंड पहली बार  विजय हजारे ट्रॉफी की चैैंपियन बनी थी.  गौरतलब है कि 15 साल की उम्र में बेंगलुरू स्थित एमआरएफ पेस एकेडमी के लिए उन्हें सेलेक्ट किया गया था। उन्होंने फस्र्ट क्लास क्रिकेट में डेŽयू 2008 में किया था। जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए रणजी मैच में उन्होंने झारखंड के लिए खेला था।