VARANASI

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से बुधवार को झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सभी पंचायतों की झांकियां लक्सा स्थित संत झूलेलाल मंदिर में एकत्र हुई, जहां से देरशाम सभी शोभायात्रा के रूप में दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व संत कंवर राम सिंधी युवा समिति की ओर से अमर नगर कुटिया से लक्सा स्थित झूलेलाल मंदिर तक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे भजन गाते चल रहे थे। सेंट्रल पंचायत की ओर से सुबह झूलेलाल मंदिर में महाआरती का आयोजन हुआ। मेला कमेटी के अध्यक्ष श्याम खेमानी, कार्यकारी अध्यक्ष नानकचंद्र वाधवानी, ब्रह्मानंद पेशवानी व लीलाराम सचदेवा ने सामूहिक जनेऊ संस्कार विधि का संचालन किया। इसके बाद आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

--------------------

निकली नौ देवियों की झांकी

सोनिया स्थित अमर नगर से बुधवार को संत कंवर राम सिंधी युवा समिति की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। प्रभात फेरी में भगवान झूलेलाल के साथ ही नौ देवियों की भव्य झांकी निकाली गई। झूलेलाल मंदिर पहुंचने पर सिंधी सेंट्रल पंचायत की ओर से लोगों का स्वागत किया गया।