-सीएम ने किया जेसोवा के दिवाली मेले का शुभारंभ

रांची: दीवाली हर्षोल्लास का त्योहार है। ये सफाई का भी त्योहार है, लेकिन जरूरत है जिस तरह हम दिवाली के लिए सफाई करते हैं, रोज करें। हर दिन को दीवाली समझें, 365 दिन सफाई करें। उक्त बाते गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में जेसोवा के दिवाली मेले के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। मेले में सीएम ने स्वेदेशी को बढ़ावा देने की अपील की। कहा, मिट्टी के दिए खरीदें, ऐसा करने से लोगों को रोजगार मिलेगा। कहा आधुनिक होना अच्छी बात है, लेकिन स्वदेशी को महत्व दें। उन्होंने मौके पर जेसोवा द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। वहीं मौके पर जेसोवा ने अपने समाजिक कार्यो के तहत चेक व बच्चों को स्वेटर आदि का वितरण किया।

शहीदों के परिजनों को जेसोवा ने किया सम्मानित

उद्घाटन के अवसर पर जेसोवा ने शहीद हवलदार प्रभु सहाय की पत्नी सुचिता तिर्की और शहीद कुलदीप लकड़ा की पत्नी गुरिति को 50-50 हजार के चेक देकर उन्हें सम्मानित किया। स्टॉल भ्रमण के दौरान सीएम जब एक स्टॉल पर पहुंचे तो स्टॉल धारक ने उन्हें भागवत गीता उपहार स्वरूप भेंट किया। जिसे लेते ही सीएम ने माथे से लगाया। उद्घाटन के बाद सीएम और उनकी पत्नी ने सभी स्टॉलों का भ्रमण किया।