क्या है जानकारी
बताते चलें कि बीते साल भी इसी खेत्र में ISIS की ओर से कब्जा करने का प्रयास किया गया था. उस समय भी वहां पर भीषण लड़ाई हुई थी. सलाउद्दीन प्रांत में इराकी सेना के मेजर जनरल का इस बारे में कहना है कि ISIS ने बैजी तेल रिफाइनरी पर आत्मघाती हमला किया. उन्होंने यह भी बताया कि बगदाद से करीब 200 किलोमीटर उत्तर में रिफाइनरी पर यह हमला हुआ था, जो कि काफी भीषण था.

रिफाइनरी को तीन ओर से घेरा आतंकियों ने  
बताया जा रहा है कि रिफाइनरी का परिसर काफी बड़ा है. इस विशाल परिसर को आतंकवादियों ने तीन ओर से घेर लिया और देखते ही देखते उसपर हमला बोल दिया. इसके बाद से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं इराकी सैनिकों ने आतंकियों से मोर्चा लिया और उन्हें वहीं मार गिराया.  

ऐसे लिया आतंकियों से मोर्चा
हमला करने पहुंचे तीनों आत्मघाती हमलावर रिफाइनरी तक पहुंच गए. इस दौरान हमला करने आए दो हमलावरों को मार गिराया गया. वहीं एक ने खुद को उड़ा लिया. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तेल शोधक सुविधा की सुरक्षा कर रहे इराकी बलों ने प्रवेश द्वार पर एक बार फिर से कब्जा कर लिया. वहीं अब इन आतंकियों को मार गिराने के बाद पूरा स्थान सरकार के नियंत्रण में है. सबकुछ पहले की तरह सुरक्षित है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk