खफा हुए नीशाम
इस धटना से नीशाम काफी गुस्सा हैं. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि जरा सोचिए! अगर आपका क्रिकेट किट अमेरिका से होके गुजरे और वे ड्रग्स के लिए उसमें ढेरों छेंद कर दें. नशीम ने ट्विटर पर लिखा - Imagine if your cricket gear went through America and they drilled holes in your bat to look for drugs...  उन्होंने छेद किए गए अपने बैट की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की.  दरअसल नीशाम कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम गुयाना अमेजन वारियर्स से जुड़ने के लिए अमेरिका के रास्ते से होकर जा रहे थे. जर्नी के दौरान अमेरिका में कुछ पुलिस ऑफिसर्स को बैट में ड्रग्स छिपा कर ले जाने का शक हुआ. फिर बल्ले की जांच की गई. जांच के बाद जब बल्ला लौटाया गया तो उसमें ढेरों छेद थे.

म्यूजियम में रखा जाएगा बैट?
नीशाम के ट्वीट पर न्यूजीलैंड क्रिकेट म्यूजियम ने ट्वीट करके पूछा कि जैसा कि दिख है यह बैट अब आपके इस्तेमाल के लायक नहीं रहा. क्या आप हमें इसे दान में देंगे? लोग इस बैट से जुड़ी दिलचस्प कहानी के बारे में जानना पसंद करेंगे. अब यह तो नीशाम के ऊपर है कि वह बैट म्यूजियम को देंगे या नहीं. नीशाम आईपीएल में डेल्ही डेयरडेविल्स की ओर से भी खेलते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk