-कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, जिन्ना हमारा दुश्मन था है और रहेगा

-कैबिनेट मिनिस्टर स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान को किया खारिज, पार्टी स्तर पर कार्रवाई होगी तय

kanpur@inext.co.in

KANPUR: जिन्ना इस देश का दुश्मन था है और रहेगा। जिन्ना को इस देश का हितैषी बताने वाले लोगों की अपनी खुद की विचारधारा होगी। उन पर पार्टी स्तर पर कार्रवाई तय की जाएगी। साथ ही जिला योजना समिति की बैठक में जो भी कार्य नए वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित किए गए हैं, उनको 6 महीने में पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। पुरानी योजनाओं में 90 परसेंट तक प्राप्त धनराशि को खर्च किया गया है। योजनाओं में भ्रष्टाचार करने वालों की मंशा को भी खत्म कर दिया जाएगा, भ्रष्टाचार मुक्त विकास ही भाजपा का उद्देश्य है। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कानपुर प्रवास के दौरान विकास भवन में आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

पहले सिर्फ 5 जिलों में विकास

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले सिर्फ 5 जिलों में ही विकास होता था, लेकिन अब प्रदेश के सभी जिलों में विकास बराबर कराया जा रहा है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। हर व्यक्ति को उसका हक दिया जाएगा। सड़कों के गड्ढों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है और यह कार्य निरंतर किया जाता रहेगा।