1 . पहला प्लान होगा 149 रुपये का। इस प्लान में आपको बिल्कुल मुफ्त वॉइस कॉल मिलेगी। इसके अलावा 100 SMS और 28 दिन की वैलेडिटी मिलेगी। इसी के साथ इंटरनेट के लिए 300 MB का डाटा मिलेगा।

2 . दूसरा प्लान है 499 रुपये का। इस प्लान में आपको वॉइस कॉल और SMS दोनों अनलिमिटेड मिलेंगे। 28 दिन की वैलेडिटी में 8 GB का WiFi हॉटस्पॉट मिलेगा और 04 GB डाटा के साथ रात में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।

3 . 999 रुपये के प्लान में आपको सबसे पहले वॉइस कॉल और SMS तो अनलिमिटेड मिलेगा ही। इसके साथ में 28 दिन की वैलेडिटी में 20 GB का WiFi हॉटस्पॉट और 10 GB का डाटा मिलेगा। ये भी रात में अनलिमिटेड होगा।

पढ़ें इसे भी : लीक हुए Nokia 3310 की कीमत समेत ये जबरदस्त फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

4 . 1499 रुपये के टैरिफ प्लान में 28 दिन की वैलेडिटी पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल और SMS मिलेगा। 40 GB का WiFi हॉटस्पॉट मिलेगा और साथ में 20 GB का डाटा मिलेगा, जो रात में अनलिमिटेड होगा।

5 . 2499 रुपये के टैरिफ प्लान में 28 दिन के लिए वॉइस कॉल और SMS फ्री होंगे। 70 GB WiFi हॉटस्पॉट मिलेगा और 35GB  डाटा मिलेगा जो रात में अनलिमिटेड होगा।

पढ़ें इसे भी : सबके लिए आ गया WhatsApp 'Status' जानें कैसे करें अपडेट और इस्तेमाल

6 . 3999 रुपये के प्लान में 28 दिन के लिए वॉइस कॉल और SMS फ्री मिलेगा। इसी के साथ 120 GB WiFi हॉट स्पॉट और 60 GB डाटा मिलेगा। ये डाटा रात में पूरी तरह से फ्री होगा।

पढ़ें इसे भी : ये 6 चीजें तुरंत हटाएं अपनी फेसबुक प्रोफाइल से, नहीं तो पड़ जाएगा अपनी निजी जिंदगी में डाका

7 . 4999 रुपये के प्लान में 28 दिन के लिए वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे। उसपर 150 GB डाटा WiFi हॉटस्पॉट मिलेगा। इसी के साथ 70 GB डाटा मिलेगा जो रात में अनलिमिटेड होगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk